छत्तीसगढ़

CG – छात्रावासों में उपस्थिति हेराफेरी एवं वैयक भुगतान में अनियमितता संबंधी शिकायत…

छात्रावासों में उपस्थिति हेराफेरी एवं वैयक भुगतान में अनियमितता संबंधी शिकायत

जगदलपुर। युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप ने सहायक आयुक्त, आदिम जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास विभाग, बस्तर को ज्ञापन सौंपकर छात्रावासों में हो रही गंभीर अनियमितताओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया है।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि छात्रावासों में वास्तविक उपस्थिति कम होने के बावजूद उपस्थिति रजिस्टर एवं अभिलेखों में अधिक संख्या दर्शाकर वैयक भुगतान (राशन/भोजन/भत्ता) किया जा रहा है। इस तरह की हेराफेरी से शासन की राशि का दुरुपयोग हो रहा है और छात्रावास में निवासरत वास्तविक विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण सुविधा प्राप्त नहीं हो पा रही है।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप ने कहा कि – “छात्रों का हक़ मारा जा रहा है, इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शासन की राशि का दुरुपयोग करने वालों पर कठोर कार्यवाही होना आवश्यक है ताकि भविष्य में इस प्रकार की गड़बड़ियों पर रोक लग सके।”

युवा कांग्रेस ने मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कठोर कार्यवाही की जाए तथा छात्रावासों में पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Related Articles

Back to top button