छत्तीसगढ़

CG – घर में अंतिम संस्कार की चल रही थी तैयारी, तभी अचानक जिंदा लौटा युवक, फिर जो हुआ…. चिल्लाकर भागने लगे लोग……

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। नदी में युवक की लाश मिलने के बाद शिनाख्ती प्रक्रिया कर परिजनों को शव सौंप दिया गया। घर में युवक की मौत से मातम पसरा हुआ था। रिश्तेदारों को सूचना भी दे दी गई थी। तभी अचानक दरवाजे पर वही शख्स खड़ा हो गया, जिसे सभी ने मृत मान लिया था। मौजूद कुछ लोग उसे देखकर भूत-भूत चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगे। लेकिन धीरे-धीरे यकीन हुआ कि वह असल में जिंदा है। अब सवाल है कि जिस युवक का शव घर में है, वह किसका है।

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती, विश्रामपुर का है। दरअसल हरीओम वैष्णव ( करीब 27 वर्ष) 4 दिन पूर्व अपने ससुराल दर्री परिवार सहित आया हुआ था। लेकिन वह ससुराल से निकला तो वापस घर नहीं लौटा। परिजनों और रिश्तेदारों ने उसे ढूंढने की काफी कोशिश की, लेकिन हरिओम वैष्णव का कही कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परीजनों ने संबंधित थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला में पुलिस लगातार लापता युवक की तलाश में जुटी हुई थी।

तलाशी के दौरान डंगनिया नदी में एक युवक का शव। इस दौरान पुलिस ने लापता हरिओम वैष्णव के परिजनों को सूचना के लिए बुलाया। पानी में डूबे रहने के कारण लाश की पहचान कर पाना मुश्किल हो गया था। परिजनों ने कद-कांठी, रंग-रूप, जिंस और हाथ पर वाले अक्षर वाले टैटू के आधार पर परिजनों ने शव को हरिओम को मान लिया। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कर परजिनों को शव सौंप दिया. घर पर मातम पसर चुका था.

घर में अंतिम संस्कार की तैयारी चल रहा था. इसी बीच हरिओम वैष्णव जिंदा वापस घर लौट गया. लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि युवक जिंदा है. कई लोग तो भूत-भूत चिल्लाकर इधर-उधर भागने लगे। हालांकि धीरे-धीरे उन्हें यकीन हो गया। कुसमुंडा पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से शव को संबंधित थाना बांकीमोंगरा पुलिस को सौंपा गया। फिलहाल शव को मर्चुरी में रखा गया है।

Related Articles

Back to top button