छत्तीसगढ़

ग्रामीणों को नहीं मिला राशन, अब दे रहे हैं आंदोलन की चेतावनी।

Villagers did not get ration, now they are warning of agitation



((नयाभारत सितेश सिरदार सरगुजा)):– लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत गुमगराकला में मिली जानकारी अनुसार काफी दिनों से शासकीय उचित मूल्य दुकानों से चावल शक्कर आदि की कमी सामने आ रही थी प्रतिपूर्ति किए जाने हेतु कई बार संचालक को निवेदन किया गया लेकिन पूर्व संचालक के द्वारा कमी राशन की प्रतिपूर्ति नहीं किया गया जिसे वर्तमान संचालक को हितग्राहियों के लिए पर्याप्त मात्रा में चावल आवंटन नहीं होने के कारण बांटने में काफी समस्या हो रही है मिली जानकारी अनुसार 183 क्विंटल चावल एवं 271 किलोग्राम शक्कर की कमी है इस मामले को लेकर के पूर्व में जिला कलेक्टर जिला खाद्य अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को शिकायत प्रस्तुत किया जा चुका है मगर कार्यवाही नहीं होने से असंतुष्ट ग्रामीण आज अनुविभागीय अधिकारी उदयपुर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर 7 दिवस के अंदर कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भारी आवेदन पत्र दिए हैं इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि यदि 7 दिवस के अंदर उक्त मामले को लेकर के किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती है तो उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

Related Articles

Back to top button