छत्तीसगढ़

मृत हालात में सड़क किनारे मिला ग्रामीण- मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस

Villager found dead on the roadside- Police started investigation by registering a case


((नया भारत सितेश सिरदार सरगुजा)):–थाना क्षेत्र लखनपुर के ग्राम माजा मुख्य मार्ग स्थित पुल के पास 10 सितंबर दिन बुधवार को एक व्यक्ति के शव मिलने से आसपास मे दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मकतुल की पहचान प्रेमचंद यादव पिता शिव बालक यादव 65 साल निवासी ग्राम कटिन्दा के रूप में हुई है जो 9 सितंबर को करीब 4 बजे घर से निकला था।
परिवार वालों ने घटना की सूचना थाना लखनपुर में दी। पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए मकतुल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है तथा मर्ग कायम कर जांच में जुटी है। अधेड़ ग्रामीण की मौत के सबब का खुलासा नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम हो सकेगा कि मौत किन परिस्थितियों में हुई है।

Related Articles

Back to top button