छत्तीसगढ़

CG – छात्रावास का हैरान करने वाला सच आया सामने, रात में ये काम करते है हॉस्टल अधीक्षक…..

बलरामपुर। लगातार हो रहे हादसों और घटनाओं के बाद भी बलरामपुर जिले के छात्रावास और आश्रम में अधीक्षकों की लापरवाही रुकने का नाम नहीं ले रही है। रात में अधीक्षक आश्रम और हॉस्टल में रुकते नहीं हैं और उन पर शराब व मुर्गा पार्टी करने का भी आरोप लगा है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने बीती रात ऐसे ही हॉस्टल का निरीक्षण किया जहां यह लापरवाही पाई गई।

जिला मुख्यालय में कलेक्टर निवास से महज़ 50 मीटर की दूरी पर संचालित पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास में पदस्थ अधीक्षक रात में कभी भी हॉस्टल में नहीं रुकते हैं। इसकी शिकायत मिलने के बाद जिला पंचायत के उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव ने छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां पर मौजूद प्यून और बच्चों ने बताया कि छात्रावास अधीक्षक रात में कभी भी हॉस्टल में नहीं रुकते हैं। हॉस्टल में रहने वाले बच्चों ने बताया कि होस्टल इंचार्ज शराब पीकर छात्रावास में अक्सर आते हैं।

जिसके बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने लापरवाही बरतने वाले होस्टल इंचार्ज को कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही है। आपको बता दें कि हफ्ते भर पहले ही जिले के एक बालक छात्रावास में एक चौथी कक्षा के बच्चे की मौत हो चुकी है जिसके बाद कलेक्टर ने सभी छात्रावास अधीक्षकों को रात में हॉस्टल में रुकने के सख़्त निर्देश दिए थे। बावजूद इसके ऐसी लापरवाही सामने आ रही है।

Related Articles

Back to top button