CG Rain Alert : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से मौसम एक बार फिर बदलेगा। बीते कुछ दिनों से हल्की फुल्की बारिश के बाद एक बार फिर मौसम विभाग ने कई जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
अगले सात दिनों में मौसम का मिजाज बदलेगा। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए 7-दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार कुछ स्थानों पर भारी वर्षा और गरज चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई है।
मौसम विभाग ने 11 सितंबर 2025 के लिए छत्तीसगढ़ में मौसम का बड़ा अपडेट जारी किया है। IMD के अनुसार पूरे प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर की चेतावनी के मुताबिक, कई इलाकों में 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं। वहीं गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे खुले स्थानों पर न रुकें और बारिश के दौरान सुरक्षित जगहों पर ही रहें।
12 सितंबर को जोरदार बारिश का अलर्ट, तेज़ हवाओं की संभावना
12 सितंबर 2025 के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। IMD द्वारा जारी मानचित्र के अनुसार प्रदेश के लगभग सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कई जगहों पर भारी से अति भारी वर्षा की स्थिति बन सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर की चेतावनी के मुताबिक, प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का खतरा भी बना हुआ है। साथ ही तेज़ हवाएं चलने की संभावना है, जिनकी रफ्तार 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।
आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर छत्तीसगढ़ के कोरिया, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़ में, मध्य छत्तीसगढ़ रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव,धमतरी, महासमुंद, बलौदा बाजार, बेमेतरा, कवर्धा में और दक्षिण छत्तीसगढ़ के बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर, कोंडागांव में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।