छत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग : जवानों को बड़ी कामयाबी, 1 करोड़ का ईनामी नक्सली ढेर, पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 10 माओवादी के मारे जाने की खबर…

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से बड़ी खबर सामने आई है। नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है। मैनपुर के मटाल जंगल में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 10 नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है। मारे गए नक्सलियों में 1 करोड़ का इनामी नक्सली मनोज उर्फ बालकृष्ण भी शामिल बताया जा रहा है। मनोज नक्सलियों की सीसी (सेंट्रल कमेटी) का मेंबर था और वह कई बड़ी नक्सली वारदातों का मास्टरमाइंड माना जाता था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ आज सुबह शुरू हुई जब गरियाबंद की E-30 टीम, स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम को खुफिया सूचना मिली कि मैनपुर क्षेत्र के मटाल जंगल में नक्सलियों का जमावड़ा है। इसके बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने कई नक्सलियों को ढेर कर दिया।

संयुक्त कार्रवाई का बड़ा परिणाम

सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ में कम से कम 6 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की प्रारंभिक पुष्टि हुई है, जबकि संख्या 10 तक पहुंचने की संभावना है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और नक्सली सामग्री बरामद की गई है। हालांकि, पुलिस और प्रशासन की ओर से अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।

Related Articles

Back to top button