Uttarakhand News: आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने देहरादून पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, सीएम धामी ने किया स्वागत….

देहरादून. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण एवं राहत, बचाव और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा के लिए गुरुवार को देहरादून पहुंचे. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनका एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. बुधवार को सीएम धामी तैयारियों का जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर निरीक्षण किया था. इस दौरान अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे.
पीएम मोदी सेना के हेलीकॉप्टर में बैठकर उत्तरकाशी, चमोली और आसपास के इलाकों का हवाई निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वापस लौट के एयरपोर्ट पर ही सभी अधिकारियों और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ वह एक हाई लेवल बैठक करेंगे. जिसमें उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ-साथ केंद्र की जो टीम प्रदेश का दौरा कर चुकी है, वह अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
बता दें कि इस साल उत्तराखंड के कई जिलों में आपदा आई है. सबसे पहले 5 अगस्त को उत्तरकाशी जिले के धराली में खीरगंगा गाड़ से आपदा आई थी. खीरगंगा में आई बाढ़ अपने साथ बड़े-बड़े बोल्डर, पेड़ और मलबा लाई थी. मलबे और बाढ़ ने धराली गांव और आसपास के इलाकों को तहस-नहस कर दिया था. मलबे के नीचे धराली बाजार के सभी होटल, दुकानें और घर दब गए थे. आपदा से प्रदेश के कई क्षेत्रों को भारी नुकसान हुआ है.