छत्तीसगढ़

CG – छत्तीसगढ़ में प्रथम सुंदरकांड मानस पाठ स्वर परीक्षण का हुआ भव्य आयोजन…

छत्तीसगढ़ में प्रथम सुंदरकांड मानस पाठ स्वर परीक्षण का हुआ भव्य आयोजन

रायपुर। राम मंदिर में हर संभव फाऊंडेशन Ngo के तरफ से निर्णायक जजमेंट के लिए पुष्पलता त्रिपाठी एवं सरिता झा को आमंत्रित किया लक्ष्मी नारायण मंदिर के परम पूज्य महंत के सानिध्य, दर्शन लाभ एवं आशीर्वचन सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

आज गौरवशाली दिन रहा एक से एक विशिष्ट एवं निपुण भक्त रामायण सुंदरकांड के पारंगत विद्वानों के बीच में हमें निर्णय करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ।

सभी भक्ति भाव बिभोर होकर झूम झूम कर नाच रहे थे गा रहे थे और राम मंदिर का माहौल ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे हम सब अयोध्या पहुंच गए हैं

निर्णायक की भूमिका निभाने निर्णय देना एक बहुत जटिल प्रक्रिया है किंतु इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को खुश करने का प्रयास किया गया लोगों ने अपनी गायकी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया इस भव्य और सुंदर और संगीत में आयोजन के लिए मैं के. डी इवेंट ग्रुप और धनंजय सोनी भैया और उनके ग्रुप का धन्यवाद व्यक्त करती हूं।

जय श्री राम।

Related Articles

Back to top button