CG – संभाग स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता कबड्डी में इस जिले के बालक बालिकाओं नें मारी बाजी जानें पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//संभाग स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता कबड्डी 19 वर्ष बालक एवं बालिका का आयोजन स्व.बी.आर.यादव स्टेडियम बिलासपुर में आर. पी .आदित्य,संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग बिलासपुर संभाग के आदेशानुसार एवं जी. डी.गर्ग,सहायक संचालक क्रीड़ा विभाग बिलासपुर संभाग के मार्गदर्शन में.एल.पांडेय सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी जांजगीर चांपा साजिद खान ,सहायक संचालक क्रीड़ा विभाग बिलासपुर,उत्तरा कुमार चेलकर क्रीड़ा अधिकारी,प्रभारी नवीन पिछड़ा वर्ग बालक क्रीड़ा परिसर बिलासपुर व कबड्डी के खेल विभाग के के.पी.कश्यप,वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक और संभाग के 8 जिलों से आए हुए कोच मैनेजर व्यायाम शिक्षको के सहयोग से संपन्न हुआ। मैच का परिणाम इस प्रकार रहा,बालक वर्ग में बिलासपुर और रायगढ़ के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें बिलासपुर की टीम ने रायगढ़ को 37/21 के मुकाबले में 16 अंकों से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया और बालिका वर्ग में बिलासपुर और मुंगेली के बीच फाइनल मुकाबला हुआ,जिसमें बिलासपुर ने मुंगेली को 61/08 अंकों के मुकाबले में 53 अंकों से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारीयों नें खिलाड़ियों का खूब हौसला बढ़ाया और युवाओं का टैलेंट देख उपस्थित गणमान्य नागरिक भी ख़ुशी से झूम उठे साथ में खिलाड़ियों के पालक दोस्त भी मैच के दौरान मौजद रहें जिन्होंने आयोजन पर ख़ुशी जाहिर करते हुए आयोजन कर्ताओ को धन्यवाद कहा हैं और बताया की ऐसे आयोजन लगातार होते रहना चाहिए जिससे खिलाड़ियों को लगातार अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा और आगे भी बढ़ेंगे।