छत्तीसगढ़

CG – सांदीपनी पब्लिक स्कूल पेंड्री 01 सितम्बर से 14 सितंबर तक मना रहा हिन्दी पखवाड़ा शिक्षा के प्रति जन जागरूकता लानें बच्चें कर रहें नुक्कड़ सभा पढ़े पूरी ख़बर

मस्तुरी//सांदीपनी पब्लिक स्कूल पेंड्री द्वारा 01 सितम्बर से 14 सितंबर तक हिन्दी पखवाड़ा मनाया जा रहा हैं इस अवसर पर कक्षावार विभिन्न गतिविधियाँ व प्रतियोगिताएं आयोजित हुए। इसके अंतर्गत काव्यपाठ,कहानीवाचन,निबन्ध लेखन वाद-विवाद प्रतियोगिता तात्कालीक भाषण कार्यक्रम तथा अंत में शिक्षा के प्रति जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से ग्राम पेंड्री में बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजनअलग-अलग चैराहों पर हुआ। संस्था के प्राचार्य देबो ज्योति मुखर्जी ने इस अवसर पर हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से भाषा के प्रति सहृदयता व इसकी सार्थकता के मूल्य को महिमा मंडित किया जा सकता है। हिन्दी पखवाड़ा गतिविधियों गतिविधियों का सफल संचालन विद्यालय की हिन्दी शिक्षिकाएँ, अनुराधा गुप्ता,दीप्ती गुप्ता व शिवानी यादव ने किया।

बताते चलें की 2025 का हिंदी पखवाड़ा 14 सितंबर से 28 सितंबर के बीच मनाया जा रहा है,जिसमें हिंदी दिवस (14 सितंबर) भी शामिल है,हालाँकि कुछ संस्थान 1 सितंबर से 15 सितंबर या 3 सितंबर से 23 सितंबर तक मना रहे हैं। इस दौरान हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए निबंध लेखन, कविता पाठ और क्विज़ प्रतियोगिता जैसी गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं, ताकि सरकारी कार्यालयों और अन्य स्थानों पर हिंदी को बढ़ावा दिया जा सके।

Related Articles

Back to top button