छत्तीसगढ़

CG – विजयनगर देवरी खुर्द में दिन दहाड़े पुलिस को चलेंज करते दो चोर सुनें मकान में घुसे सुचना पर तोरवा पुलिस नें पकड़ा पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//तोरवा थाना क्षेत्र में दो चोर दिन दहाड़े सुनें मकान में घुस गए और चोरी की घटना को अंजाम देनें की प्लानिंग के तहत कबाड़ी वाला बन कर एक रिक्शा लिए आए थे एक चोर बंद घर में घुस गया वही दूसरा बाहर बैठ कर निगरानी करने लगा चश्मदीद बताते हैँ की विजय नगर देवरीखुर्द के घर में चोरी करने लिए घुसे युवक को मोहल्ले वासियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया,चोर युवक कबाड़ी वाला बनके अपने साथी के साथ मोहल्ले में घूम रहा था इसी दौरान उनको एक सुना मकान दिखा जिसमें ताला लगा हुआ था चुकी मकान का मालिक कुछ काम से परिवार सहित दिल्ली गये हुये हैं। चोरों ने मौका का फायदा उठाया एक चोर घर के अंदर घुस गया और दूसरा कबाड़ी वाला बन कर बाहर निगरानी करने लगा,मोहल्ले वालों को कुछ संदेह हुआ ताला लगे हुये घर में कुछ हलचल दिखा जिसके बाद उपस्थित लोगों ने घर के पास जाकर देखा तो एक चोर घर के अंदर घुसा हुआ था। उसके बाद घर के मालिक को फोन के माध्यम से सूचना देने पर उन्होंने अपने भाई को भेजा और साथ ही तोरवा थाने से पुलिस आयी और उस चोर को पकड़ कर थाने ले गयी हालांकि की इन दोनों चोरो का नाम अभी सामने नहीं आया हैँ जो पुलिस के जाँच के बाद सामने आएगा पर दोनों चोर चांटिडीह के बताये जा रहें हैं।

Related Articles

Back to top button