CG – भ्रूत्य से लिपिक पद पर पदोन्नति पश्चात पदांकन काउंसलिंग से करने हेतु कलेक्टर से मांग – गजेंद्र

भ्रूत्य से लिपिक पद पर पदोन्नति पश्चात पदांकन काउंसलिंग से करने हेतु कलेक्टर से मांग – गजेंद्र
जगदलपुर। कलेक्टर बस्तर जिला के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी जिला बस्तर जगदलपुर के द्वारा शिक्षा विभाग के नियमित भ्रूत्य संवर्ग से लिपिक के पद पर पदोन्नति की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव ने दिनांक 12.09.2025 को कलेक्टर बस्तर जिला जगदलपुर को पत्र प्रेषित कर मांग की है कि, शासन के निर्देश के अनुक्रम में शिक्षा विभाग के शिक्षकों की पदोन्नति/ युक्तियुक्त करण आदि में पारदर्शिता के दृष्टिगत रखते हुए काउंसलिंग के माध्यम से पदांकन किया गया है।इसी तरह वर्तमान में शिक्षा विभाग के नियमित भ्रूत्य टी संवर्ग से पदोन्नति लिपिक के पद पर पदांकन पूरी पारदर्शिता के साथ काउंसलिंग के माध्यम से किया जाए।