CG – पार्षद के बेटे के खिलाफ FIR दर्ज, लगे ये गंभीर आरोप, तलाश में जुटी पुलिस, आरोपी फरार…..

रायगढ़। रायगढ़ नगर निगम के वार्ड क्रमांक 37 के पार्षद रमेश द्वितीया के मंझले बेटे आतिश चौहान के खिलाफ दुष्कर्म (रेप) का मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता द्वारा कोतरारोड थाना में दर्ज कराई गई लिखित शिकायत में गंभीर आरोप लगाए गए हैं। शिकायत में बताया गया है कि यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी युवक आतिश चौहान ने लंबे समय तक शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता का कहना है कि जब भी उसने शादी की बात की, आरोपी उसे बार-बार टालमटोल करता रहा और कोई ठोस जवाब नहीं देता था। पीड़िता को जब यह आभास हुआ कि आरोपी का मकसद केवल धोखा देना था और वह विवाह के नाम पर उसे गुमराह कर रहा है।
तो उसने साहस जुटाकर पुलिस का दरवाजा खटखटाया और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी आतिश चौहान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। FIR दर्ज करने के बाद कोतरारोड थाना पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके निवास स्थान पर छापेमारी भी की। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो चुका था। फिलहाल पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।