CG – निशुल्क सरस्वती सायकल वितरण से खिली छात्राओं के चेहरे संख्या एवं आत्मनिर्भरता में भी वृद्धि संभव पढ़े पूरी ख़बर
मल्हार//शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार में आज साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ज्वाला प्रसाद बंजारे जनपद सदस्य मस्तूरी सरपंच डॉक्टर दीपक कुमार लहरे रहे। सर्वप्रथम ज्ञान की मां सरस्वती की पूजन के पश्चात साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ज्वाला प्रसाद बंजारे ने कहा कि शासन के महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत प्रत्येक शासकीय स्कूल के छात्राओं को आने-जाने में सुविधा एवं उनकी समय पर शाला पहुंच सुनिश्चित करने में मदद मिलती है। सरपंच डॉक्टर दीपक लहरे ने कहा कि छात्राओं की अध्यापन व्यवस्था के लिए निशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण महत्वपूर्ण योजना है इससे बच्चों की समय की बचत होती है और आत्मनिर्भरता में भी वृद्धि होती है। संस्था के प्राचार्य काशीराम रजक ने कहा कि शासन के निशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण के तहत आज कक्षा नवमीं के अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के छात्राओं को 76 साइकिल वितरण किया जाना संस्था के लिए गौरव की बात है। इस योजना के तहत छात्राओं की आत्मनिर्भरता में वृद्धि होती है साथ ही साइकिल वितरण से छात्राओं की संख्या में भी वृद्धि हुई है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य एवं डॉक्टर दीपक कुमार लहरे उपस्थित रहे शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष रामकुमार साहू ,उप सरपंच संतोषी भैना ,सुनील कुमार थवाईत, घनश्याम रजवार सहित छात्राओं के पालक उपस्थित रहे। शिक्षा गुणवत्ता वर्ष के तहत रजत जयंती के अवसर पर प्रतिभागी छात्र – छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर मुख्य अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के रूपेंद्र सिंह महिलांगे,प्रकाश कुमार कौशिक,कल्पना टंडन ,कुमारी श्याम यादव, रमेश कुमार कुर्रे, पुष्पा देवी पाण्डेय, श्वेता सैमुअल,अनोद कुमार केंवट,कमलेश्वर सुमन ,जवाहरलाल बासंती, सुनीता मरावी, मिथिलेश कुमार सोनी,अभिषेक खूंटे सहित सभी स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आर एस महिलांगे एवं कल्पना टंडन के द्वारा किया गया।