CG – क्षत्रिय राठौर समाज की महिलाओं का तीज मिलन कार्यक्रम सामुदायिक भवन व बाल उद्यान ऊर्जा पार्क बिलासपुर में हुआ संपन्न ये हुए शामिल पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//बीते दिनों क्षत्रिय राठौर समाज की महिलाओं नें तीज मिलन कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ सामुदायिक भवन व बाल उद्यान ऊर्जा पार्क बिलासपुर में रखा था जिसमें समाज की महिलाएं नें बढ़-चढ़कर हिस्सा ली और समाज में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने हेतु चर्चा भी हुआ तथा सामाजिक एवं शैक्षिक पारिवारिक आदि विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई साथ ही साथ तीज मिलन थीम पर ड्रेस कोड के साथ खेल कीर्तन भजन आदि कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में षष्ठी राठौर अध्यक्ष क्षत्रिय राठौर समाज सुमित्रा राठौर संरक्षक क्षत्रिय राठौर समाज अंजू राठौर संतोषी राठौर.अलका राठौर अनीता राठौर. विजयलक्ष्मी राठौर.प्रतिभा राठौर.प्रतिमा राठौर.मधु राठौर.लक्ष्मी राठौर.अर्चना राठौर.कांति राठौर.रीना राठौर.शकुंतला राठौर.लीना राठौर.गीता राठौर.अनीता राठौर एवं अन्य सामाजिक बहने बहुत संख्या में उपस्थित थी। जहाँ सभी नें एक दूसरे को मीठा खिला कर तीज की बधाई दी और भविष्य में कार्यक्रम को और बड़ा करने और समाज के सभी नारी शक्ति को इसमें शामिल करने की बात कहीं।