छत्तीसगढ़

CG – एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की अवैध मादक पदार्थ गांजा पर बड़ी कार्यवाही पढ़े पूरी ख़बर

अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 02 तस्कर पुलिस की गिरफ्त में

आरोपियों के कब्जे से 2.50 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 40,000 रूपये एवं 01 नग मोटर सायकल कीमती 80,000 रूपये एवं 02 नग मोबाईल कीमती 10000 रूपये, नगदी रकम 500 रूपये कुल 1,30,500 रूपये (एक लाख तीस हजार पांच सौ रूपये) जप्त

एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स कि टीम एवं थाना बसना पुलिस कि संयुक्त कार्यवाही की टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी तथा end to end एवं फाइनेंशियल इनवेस्टिगेशन ,सोर्स प्वाइंट, डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी कार्यवाही, स्त्रोत के बारे मे विस्तृत जानकारी लेकर उनके विरूद्ध विधिसंगत विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। कि

दिनांक 12/09/2025 को हमराह स्टाफ के परसकोल चौक बंसुला में वाहन चेकिंग के दौरान मोटर सायकल क्रमांक CG07CH5763 में दो व्यक्ति सवार होकर आये जिनके बीच में एक थैला रखे हुये थे जिन्हें रोककर थैला के बारे में पूछताछ करने पर अपने पास रखे थैला के अंदर में गांजा होना बताये जिनका नाम पता पुछने पर मोटर सायकल चालक ने अपना नाम (01) वागेश उर्फ आकाश पेंडरिया पिता कमलेश पेंडरिया उम्र 23 साल साकिन वार्ड नं 02 पाटन थाना पाटन जिला दुर्ग (छ0ग0) तथा मोटर सायकल के पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम (02) आकाश नेताम पिता प्रदिप नेताम उम्र 20 साल साकिन सिकोला थाना पाटन जिला दुर्ग (छ0ग0) का रहने वाले बताये जिनके कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 02.50 किलो ग्राम थैला सहित कीमती 40,000 रूपये 02. मोटर सायकल क्रमांक CG07CH5763 कीमती 80,000 रूपये, 03. दो नग टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 10000/- रूपये 04. नगदी रकम 500 रूपये जुमला किमती 1,30,500 रूपये को जप्त कर आरोपीयों के विरूद्ध थाना बसना में अपराध धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

यह सम्पूर्ण कार्यवाही एंटी नारकोटिक्स टीम की टीम एवं महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई

Related Articles

Back to top button