खेल

Sports – विश्व क्रिकेट के दो चिरप्रतिद्वंद्वी आज होंगे आमने सामने रात 8 बजे से शुरू होगा मैच शनिवार को हुए मुकाबले में श्रीलंका नें बांग्लादेश को दी पटखनी पढ़े पूरी ख़बर

खेल डेस्क//एसीसी एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने आने वाली हैं। इस मैच को लेकर उत्साह अपेक्षाकृत कम है, लेकिन फैंस अभी भी मैच से जुड़ी जानकारियों के लिए उत्सुक हैं।

आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में विश्व के दो सबसे चीर प्रतिद्वंदी क्रिकेट टीम आमने सामने होंगी निश्चित रूप से यह मुकाबला हाई वोल्टेज होनें वाला हैँ हालांकि की पूर्व क्रिकेटर भारत का पलड़ा भारी मानते हैँ बस भारत को ओवर कॉन्फिडेंस से बचने की सलाह सभी भारतीय खिलाड़ियों को दी गई हैँ।

गौरतलब है कि भारत ने अपने अभियान की शुरुआत शानदार अंदाज़ में की थी और यूएई को 9 विकेट से हराया। इस मैच में भारतीय स्पिनर्स ने कमाल दिखाया और विरोधी टीम को महज 57 रन पर ढेर कर दिया। कुलदीप यादव ने 2.1 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जबकि वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने भी एक-एक विकेट लिया।

बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में पूर्व चैंपियन श्रीलंका ने बिना ज्यादा वक्त गंवाए 6 विकेट से जीत दर्ज की और पहले ही मैच से 2 पॉइंट हासिल करते हुए अपने ग्रुप की स्थिति को रोमांचक बना दिया. हालांकि इस जीत के बावजूद उसे अपने ग्रुप में फिलहाल पहला स्थान हासिल नहीं हो सका।

Related Articles

Back to top button