छत्तीसगढ़

CG – सेजेस करंजी मे पालक शिक्षक बैठक का आयोजन…

सेजेस करंजी मे पालक शिक्षक बैठक का आयोजन

जगदलपुर। सेजेस करंजी में शनिवार को पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें फॉर्मटिव असेसमेंट के परिणाम घोषित किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि रैतुराम बघेल रहे,बैठक की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य विश्व मोहन मिश्रा ने किया,संचालन रामनाथ यादव द्वारा बैठक का एजेंडा बताया गया, मुख्य अतिथि के द्वारा पालकों को संबोधित करते हुए बच्चों को घर में पढ़ाने व शिक्षकों को सहयोग करने के लिए कहा गया तथा शासन के विभिन्न शैक्षिक योजनाओं के बारे में बताया गया।

प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में सभी छात्रों को FA -I में उत्कृष्ट परिणाम के लिए शुभकामनाएं देते हुए शिक्षकों की सराहना किया,साथ ही मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य महोदय द्वारा सभी विषयों के नवगठित क्लब का उद्घाटन करते हुए कार्यक्रम प्रभारी भामिनी राव के नेतृत्व मे बने गए क्लब द्वारा बनाए गए मॉडल का अवलोकन किया जिसमें फिजिक्स क्लब द्वारा जल शक्ति (गतिज ऊर्जा) से बिजली उत्पादन का मॉडल 12वीं के छात्र गिरीश और शशांक द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया जिनका मार्गदर्शन शिवानी करे ने किया, केमिस्ट्री क्लब में आशुत जल और मिश्रण जल में विद्युत चालकता को 12 वीं की छात्रा मान्यता रथ एवं जानवी पात्रा द्वारा बताया गया, जिसका मार्गदर्शन अनुभा बिस्वास ने किया, बॉटनी क्लब में डीएनए का मॉडल को 11 वीं की छात्रा महिमा टोप्पो एवं एलन मिंज द्वारा समझाया गया, जिसका मार्गदर्शन भारती बघेल ने किया साथ ही मेघा महतो के निर्देशन मे कॉमर्स क्लब में 11वीं के छात्रों द्वारा व्यावसायिक अध्ययन और व्यवसाय से लाभ और व्यवसाय की महत्ता और इ कॉमर्स के बारे में बताया गया,साथ ही इंग्लिश क्लब, हिंदी क्लब, मैथ्स क्लब का भी गठन किया गया, जिसको आयुषी जैन,रामनाथ यादव और हेमानी नायक का निर्देशन मिला, बैठक के समापन में सामाजिक विज्ञान क्लब द्वारा पर्यावरण बचाने की बात कही गयी और अतिथियों द्वारा एक पेड़ मां के नाम लगाया गया तथा सभी पालकों से एक पेड़ मां के नाम लगाने का आग्रह किया गया।

Related Articles

Back to top button