छत्तीसगढ़

CG – एक पीपल, एक परिवार, एक पुण्य – पीपल्स केयर की अनूठी पहल- केदार कश्यप

एक पीपल, एक परिवार, एक पुण्य – पीपल्स केयर की अनूठी पहल- केदार कश्यप

जगदलपुर। पर्यावरण संरक्षण और संस्कृति को जोड़ते हुए पीपल्स केयर सामाजिक संस्था ने ग्राम पंचायत महुपाल बरई में एक अभिनव कार्यक्रम एक पीपल एक परिवार, एक पुण्य का आयोजन किया। पीपल रक्षितः रक्षितः के पावन मंत्र के साथ 121 परिवारों ने 121 पीपल के पौधे लगाकर आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन और संस्कृति से जुड़ा एक अमूल्य संकल्प लिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के वन मंत्री केदार कश्यप उपस्थित रहे। उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, जनपद अध्यक्ष मोहन कुमार बघेल, जिला पंचायत सदस्य मौर्य, ग्राम सरपंच लता बघेल और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

अपने भावपूर्ण संबोधन में मंत्री केदार कश्यप ने कहा आज मैं यहां मंत्री के रूप में नहीं, बल्कि धरती का एक बेटा बनकर खड़ा हूँ। पीपल्स केयर का यह अभियान सिर्फ पौधे लगाने का कार्यक्रम नहीं, बल्कि माँ और बच्चे के रिश्ते को पुनः परिभाषित करने जैसा है। पीपल केवल एक वृक्ष नहीं, यह हमारी संस्कृति का प्राण है। आपने आज सिर्फ पौधे नहीं लगाए हैं, बल्कि अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन के बीज बोए हैं।

पीपल्स केयर के अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने कहा महुपाल बरई के 121 परिवारों ने 121 पीपल के पौधे लगाकर प्राणवायु की फैक्ट्री की नींव रखी है। यह पहल पर्यावरण ही नहीं, हमारी संस्कृति को भी जीवंत बनाए रखने का प्रयास है।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक ढोल-नगाड़ों के साथ हुई। अतिथियों का स्वागत करने के बाद पीपल की पूजा कर सामूहिक रूप से पौधारोपण किया गया। यह आयोजन न केवल पौधारोपण का उत्सव बना, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को एक हरित और सुरक्षित भविष्य सौंपने का संदेश भी बन गया।

समापन सत्र में संस्था के सदस्यों ने स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव किशोर जाधव ने किया और आभार प्रदर्शन सुरेश प्रसाद गुप्ता ने किया।

Related Articles

Back to top button