छत्तीसगढ़

CG – नया भारत खबर का हुआ असर : हरवेल गांव में हाई मास्क लाईट जलने से रोशन हुआ…

नया भारत खबर का हुआ असर : हरवेल गांव में हाई मास्क लाईट जलने से रोशन हुआ

केशकाल/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के केशकाल अनुविभाग अन्तर्गत विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित प्लाटपारा स्कूल पारा में बीते पांच महीनों से हाई मास्क लाईट खराब होने से हरवेल वासियों अब राहत मिली है जानकारी के अनुसार 28 अगस्त को खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था और खबर प्रकाशित होने के एक सप्ताह के बाद शनिवार 13 सितम्बर को क्रेडा के कर्मचारी मरम्मत कार्य करने पहुंच गए, जिससे ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने मिडिया को आभार जताया इससे पहले ग्रामीणों कोअंधेरा के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे ग्रामीणों को और भी ज्यादा प्रभावित हो रही थी क्रेडा के माध्यम से ग्राम पंचायतों के चौक-चौराहों को रोशन करने के लिए लाखों की लागत से हाई मास्क लाइट लगाई गई है।

शरू में कई दिनों तक हाई मास्क लाइट की रोशनी से गांव के चौक-चौराहे रोशन हुए, लेकिन कुछ दिनों बाद ये लाइट खराब हो गए. कहीं एक दो लाइट जल रही थी तो कहीं पूरी लाइट ही खराब होकर बंद हो गई थी सरपंच प्रतिनिधि महेश नेताम ने बताया कि हाई मास्क लाईट जलने से हरवेल वासियों को राहत की सांस मिली और उन्होंने मिडिया के प्रभारियों और क्रेडा के अधिकारियों का आभार जताया रोशनी चमकती हुई दिखाई दे रही है।

Related Articles

Back to top button