छत्तीसगढ़

CG News: प्रशासनिक उदासीनता से आक्रोशित परिवार ने थाने के सामने किया सामूहिक आत्मदाह का प्रयास, हड़कंप के बीच पुलिस व पत्रकारों ने बचाई जान….

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी। जिले के अंबागढ़ चौकी में चौंकाने वाली घटना से हड़कंप मच गया। जहां पांगरी गांव के होटल व्यवसाय से जुड़े एक परिवार की महिलाएं, निर्मला बाई साहू (52 वर्ष), उनकी बहू तनेश्वरी साहू (29 वर्ष), बेटी केसरिया साहू (21 वर्ष) और दो नाबालिग पोतियां प्राची (8 वर्ष) और हुमांशी साहू (7 वर्ष) थाने के परिसर में खुद पर पेट्रोल डालकर सामूहिक आत्मदाह करने का प्रयास करने पहुंच गईं।

घटना की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महिलाएं और दोनों मासूम बच्चे पेट्रोल से पूरी तरह सराबोर थे। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और पत्रकारों ने समय रहते हस्तक्षेप कर इस परिवार को बड़ी त्रासदी से बचा लिया।

न्याय की गुहार लगाने के बावजूद नहीं मिली सहायता

घटना के पीछे इस परिवार का दावा है कि गांव के कुछ दबंगों ने उनकी निजी जमीन पर बनी दुकान जबरन बंद करवा दी थी। इसके अलावा परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया गया, उनके हुक्का-पानी समेत रोज़मर्रा की छोटी-छोटी गतिविधियों पर भी प्रतिबंध लगाया गया। बच्चों को स्कूल में भी उनके साथ बातचीत करने से रोका जा रहा था और उन्हें शिक्षण संस्थानों से बाहर निकालने की कोशिशें की जा रही थीं।

परिवार का कहना है कि लंबे समय से शासन-प्रशासन के पास न्याय की गुहार लगाने के बावजूद उन्हें कोई राहत नहीं मिली। महिला आयोग, मानव अधिकार आयोग और पुलिस को लिखित शिकायतें देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी हताशा के चलते परिवार ने थाने के सामने सामूहिक आत्मदाह का रुख किया।

एसडीओपी ने मीडिया को नहीं दिया बयान

घटना की सूचना मिलते ही अंबागढ़ चौकी एसडीओपी ताजेश्वर दीवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल प्रभाव से मामले की निष्पक्ष जांच और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। रात में पीड़ित महिलाओं से बयान भी दर्ज किए गए, लेकिन मीडिया के सामने प्रशासन ने कोई विस्तृत बयान नहीं दिया।

जिले में घटना से मचा हड़कंप

इस घटना ने मोहला-मानपुर जिले में प्रशासन की कार्यप्रणाली और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कुछ माह पहले केंद्रीय राज्य मंत्री पेम्मासानी चंद्रशेखर ने जिले के प्रशासन की तारीफ करते हुए कलेक्टर को पत्र जारी किया था। लेकिन उस प्रशंसा के बीच, जिले में एक परिवार प्रशासनिक उदासीनता के चलते आत्मदाह जैसी नाटकीय स्थिति तक पहुंच गया।

क्षेत्रवासियों में यह सवाल भी उठ रहा है कि आखिर क्यों शासन और पुलिस तक कई बार शिकायत करने के बावजूद परिवार को न्याय नहीं मिला। इस घटना ने जिले में “गुड गवर्नेंस” की अवधारणा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मोहला-मानपुर अंबागढ़ की यह घटना सिर्फ एक परिवार की व्यक्तिगत त्रासदी नहीं है, बल्कि यह प्रशासनिक उदासीनता और सामाजिक बहिष्कार के कारण पैदा हुई गंभीर सामाजिक संकट का संकेत है। अब जिले के प्रशासन, पुलिस और मानव अधिकार संस्थाओं के सामने यह चुनौती है कि वे दोषियों पर कार्रवाई करें और परिवार को न्याय दिलाकर जिले में भरोसे का माहौल बनाएं।

Related Articles

Back to top button