CG शराबियों का तांडव: डायल 112 के जवान से मारपीट, वर्दी फाड़ी और पुलिस वैन जलाने की दी धमकी,फिर जो हुआ…

डेस्क :राजधानी रायपुर (Raipur) में बुधवार रात शराबियों का ऐसा तांडव सामने आया जिसने पुलिस महकमे की सख्ती पर सवाल खड़े कर दिए। न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के अमलीडीह स्थित जोसेफ कॉलोनी रोड (Joseph Colony Road) पर चार शराबी युवक खुलेआम शराब पी रहे थे। जैसे ही डायल 112 (Dial 112) के जवान उन्हें रोकने पहुंचे, वैसे ही शराबियों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया।
पुलिस जवान से मारपीट और वर्दी फाड़ी
मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले पुलिसकर्मी तुलेश मनहरे (Tulesh Manhare) ने बताया कि 11 सितंबर को शाम के समय 112 को सूचना मिली थी कि कुछ युवक शराब भट्टी के पास सार्वजनिक जगह पर शराब पी रहे हैं। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जवानों के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी और मारपीट करते हुए पुलिस वैन (Police Van) को जलाने की धमकी तक दे डाली।
चार आरोपी पुलिस गिरफ्त में
हंगामे की सूचना मिलते ही अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और किसी तरह स्थिति को संभाला। आरोपियों को थाने लाकर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने जिन युवकों को पकड़ा है उनके नाम हैं, अरुण कुमार चौहान (Arun Kumar Chauhan), राजेश यादव (Rajesh Yadav), राहुल दीवान उर्फ रामू (Rahul Diwan alias Ramu) और विन्द्र कुमार भगत (Vindra Kumar Bhagat)। चारों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
बढ़ती घटनाओं पर उठे सवाल
यह घटना राजधानी में सार्वजनिक जगहों पर शराबखोरी और बदमाशों के बढ़ते हौसलों को उजागर करती है। पुलिस की मौजूदगी में इस तरह का हमला कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्सर इस इलाके में शाम के बाद शराबियों का जमावड़ा लगता है और कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। अब सवाल यह है कि क्या पुलिस ऐसे शराबियों पर सख्त कार्रवाई कर पाएगी या यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।