छत्तीसगढ़

CG – बस्तर फाइटर जवान की मौत : बाइक और कार के बीच जोरदार टक्कर, दर्दनाक हादसे में बस्तर फाइटर जवान की मौके पर हुई मौत, बाइक के उड़े परखच्चे…..

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक बस्तर फाइटर जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है जब जवान बाइक पर सवार होकर आवापल्ली से बीजापुर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक तेज रफ्तार कार से बाईक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, मृत जवान की पहचान रामकृष्ण ककेम के रूप में हुई है, जो ग्राम इलमिडी के कसारामपारा का रहने वाला था। वह अपनी बाइक से आव्वापल्ली से बीजापुर की ओर आ रहा था। इसी दौरान महादेवघाट के पास उसकी बाइक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का सामने हिस्सा और बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

राहगिरों द्वारा हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीएम के बाद मृत जवान के शव को परिजनों को सौंप दिया गया। साथ ही तेज रफ्तार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button