छत्तीसगढ़

CG – हरसंभव फाऊंडेशन की मातृ शक्तियों ने वृद्ध आश्रम में पितृपक्ष की तिथि मातृ नवमी के दिन जाकर वृद्ध जनों को दोपहर का भोजन कराया गया…

रायपुर। हरसंभव फाऊंडेशन की मातृ शक्तियों के सामूहिक सहयोग से प्रशामक देखरेख वृद्ध आश्रम में पितृपक्ष की तिथि मातृ नवमी के दिन जाकर वृद्ध जनों को दोपहर का भोजन पूरी सब्जी खीर जलेबी बड़ा केला हलुवा गुलाब जामुन केला बिस्कुट कच्चा फल्ली दाना के अलावा रोजाना जरूरत की सामग्री शांति आंवला तेल नारियल तेल कपड़ा धोने का साबुन रिन साबुन संतूर साबुन लाइफ बाय घड़ी डिटर्जेंट पाउडर साबुन का वितरण किया गया।

वृद्ध आश्रम में पहुंचकर दोपहर में वृद्ध जनों को भोजन कराने के बाद मन में एक संतोष संतृप्ति तो मिलती ही है खुशी होती है कि हम कुछ पल के लिए सही लोगों के साथ बैठे बात किया अच्छा लगा।

लेकिन यह भी सोचने के लिए हम मजबूर हो जाते हैं कि सभी वृद्ध जनों के बेटा बेटी बहू नाती पोते होने के बावजूद आज वह एक वृद्ध आश्रम में रहने के लिए मजबूर है आखिर क्यों??? क्या माता-पिता अपनी संतान को कैसे संस्कार दे रहे है कहां चूक कहां गलती हो रही है?? आज की पीढ़ी क्यों अपने माता-पिता के साथ इतना दुर्व्यवहार करते हैं ??एक बार जरूर सोच विचार करें मंथन करें और कोशिश करें कि किसी भी माता-पिता को वृद्ध आश्रम में रहने के लिए मजबूर ना होना पड़े।

इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी वीणा रावत सीमा छाबड़ा रेवती सिंह तृप्ति सक्सेना अर्चना शर्मा श्वेता घुरूई नम्रता पात्रा नीलम सिंह काजल सरिता झा उर्मिला सोनी गीता कटारिया जे अरुणा आरजू शेख रिंकू देवी सहित सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button