उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

Uttarakhand News: आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाएं : सीएम धामी ने विधायकों से किया आग्रह….

देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में विधायकोंर से भेंट की. शिष्टाचार भेंट के दौरान जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की विभिन्न विकासपरक मांगों और स्थानीय समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने सभी मांगों के शीघ्र समाधान के लिए सम्बन्धित विभागों को आवश्यक निर्देश देने का आश्वासन दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य जनता को त्वरित और पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध कराना है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी से समस्याओं का समाधान और विकास कार्य और ज्यादा प्रभावी होंगे.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हाल ही में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आई प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित क्षेत्रों का खुद भ्रमण करने और जरूरतमंद परिवारों तक समयबद्ध सहायता पहुंचाने में सहयोग का विधायकों से आग्रह किया. सीएम ने कहा कि सरकार आपदा प्रभावित सभी परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगी और राहत-पुनर्वास कार्यों की गति तेज की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य में सड़क संपर्क, स्वास्थ्य सुविधाओं, शिक्षा, पर्यटन, पेयजल और ऊर्जा जैसे बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का संतुलित और सर्वांगीण विकास तभी संभव है जब जनप्रतिनिधि जनता की अपेक्षाओं को निकटता से सरकार तक पहुंचाएं और सभी मिलकर प्रदेश की प्रगति में भागीदारी सुनिश्चित करें.

Related Articles

Back to top button