छत्तीसगढ़बेमेतरा जिला
CG:नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 हेतु ईव्हीएम मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच 12 जनवरी को… कृषि उपज मंडी परिसर बेमेतरा
12 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे से किया जायेगा
संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :छत्तीगसढ़ राज्य निर्वाचन आयोग, रायपुर के निर्देशानुसार नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 हेतु जिले में उपलब्ध ईव्हीएम मशीनों (460 बी.यू. एवं 230 सी.यू.) का इलेक्ट्रॉनिक कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ( ECIL ) के इंजीनियरों के द्वारा प्रथम स्तरीय जांच कृषि उपज मण्डी परिसर बेमेतरा स्थित ईव्हीएम गोदाम में दिनांक 12 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे से किया जायेगा। ईवीएमए की प्रथम स्तरीय जांच की कार्यवाही कृषि उपज मण्डी परिसर बेमेतरा स्थित ईव्हीएम गोदाम में राजनीतिक प्रतिनिधि के समक्ष की जाएगी