CG – सरायपाली एवं बसना स्थित होटल ढाबों में खप रहे घरेलू सिलेंडर 59 जब्त खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई मचा हड़कंप पढ़े पूरी ख़बर
महासमुंद//जिले भर की अनेक प्रतिष्ठानों में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के स्थान पर घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था। कोई 2-3 सालों से लगातार चाय दुकानों, होटल, ढाबों में घरेलू गैस सिलेंडर बड़े पैमानों पर खप रहे थे। इसे देखते हुए शिकायत पर खाद्य विभाग ने जिले भर के प्रतिष्ठानों में छापामार कार्रवाई की। जिसमें कुल 59 सिलेंडर जब्त किये गये। व्यवसायियों को चेतावनी दी गई कि यदि, दोबारा शिकायत मिली तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार तहसील सरायपाली एवं बसना स्थित होटलो ढाबों में घरेलु गैस सिलेण्डर के उपयोग की जांच की गई। जांच दल द्वारा सरायपाली स्थित पंडित होटल, झिलमिला में 02 नग खाली, 03 नग आशिंक भरा एवं 03 नग सील पैक भरा हुआ कुल 08 नग गैस सिलेण्डर जब्त किया। मंजीत ढाबा में 05 नग खाली, 04 नग आंशिक भरा एवं 03 नग सील पैक भरा हुआ कुल 12 नग गैस सिलेण्डर, अमृत होटल में 02 नग खाली, 03 नग आंशिक भरा एवं 02 नग सील पैक भरा हुआ कुल 7 नग गैस सिलेण्डर, शिवानी स्वीट्स में 05 नग खाली, 01 नग आंशिक भरा एवं 01 नग सील पैक भरा हुआ कुल 7 नग गैस सिलेण्डर जब्त किया। बसना में बिकानेरी स्वीट्स में 02 नग सील पैक एवं 03 नग खाली कुल 05 नग गैस सिलेण्डर, सत्कार फैमली रेस्टोरेंट में 01 नग सील पैक एवं 03 नग आंशिक भरा कुल 04 नग, साहू होटल, परसकेल में 03 नग खाली एवं 02 नग आंशिक भरा कुल 05, यादव होटल, गढफुझर में 04 नग खाली एवं 01 नग भरा कुल 05 नग, 5 नग लक्ष्मी गौरी, भठोरी में 01 नग सील पैक, 02 नग खाली एवं 01 नग आंशिक भरा कुल 04 नग जप्त किया गया। संबंधित होटलो ढाबो द्वारा द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण विनियम) आदेश 2000 के प्रावधानो का उल्लंघन किये जाने के कारण घरेलु गैस सिलेण्डरो की जप्ती का प्रकरण कलेक्टर न्यायालय महासमुन्द में प्रस्तुत किया गया है