CG – जगदलपुर “यीशु बुलाता है” के नए प्रार्थना भवन का समर्पण कार्यक्रम संपन्न…

जगदलपुर “यीशु बुलाता है” के नए प्रार्थना भवन का समर्पण कार्यक्रम संपन्न
समर्पण कार्यक्रम में आमंत्रित बिशप, पास्टर गण समाज के सम्मानित लोगों के साथ टीम उपस्थित रही
जगदलपुर। परमेश्वर की असीम अनुग्रह और बहुत प्रार्थनाओं के फलस्वरूप जगदलपुर यीशु बुलाता है प्रार्थना भवन का स्थानांतरण शांति नगर, जगदलपुर के नये भवन के ऊपर सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से बिशप प्रतिनिधि मनोज बाग, पास्टर डेनियल जेकब, पास्टर ऐस्तर राव, लवली भवानी ,पास्टर जोस डेनियल, पास्टर सुदेश जेकब, पास्टर डेविड रॉबर्ट, प्रवीण लाल, शैलेंद्र शाह, श्री समवेल नाथ , रोजवीन दास , हीजिकीएल नाथ, पास्टर मुकेश रंजन , नवनीत चांद यीशु बुलाता है मिनिस्ट्री टीम मेंबर उपस्थित थे।
गत रविवार 14 सितम्बर 2025 को शाम 5 बजे किया गया नए भवन का समर्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस दौरान यीशु बुलाता है नए भवन समर्पण कार्यक्रम में जहां प्रमुख उपस्थित लोगों के साथ यीशु बुलाता है टीम के श्री नेहेमिया अब्राहम, श्रीमती विक्कूम निम्मी , स्वीटी अग्रवाल अलका नादान मौजूद रहे वहीं इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में विभिन्न संप्रदायों के पास्टर, सेवकगण एवं यीशु बुलाता है सेवकाई के सहभागी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि यीशु बुलाता है सेवकाई पिछले 60 वर्षों से बाइबल की प्रतिज्ञाओं के द्वारा देशभर में आशा, आनंद और शांति पहुँचाने का कार्य कर रहा है। डॉ पॉल दिनाकरन के नेतृत्व में यह सेवकाई आज भी समाज के प्रत्येक वर्ग तक आशा और प्रेम का संदेश पहुँचा रही है।
नया समर्पित भवन “यीशु बुलाता प्रार्थना भवन” राजीव गांधी वार्ड
थॉमस भवन 292, निकट अब्राहम चर्च योर चॉइस डेली नीड्स के ऊपर, शांति नगर जगदलपुर 494001 में स्थित है। यहां 6380 752 277 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।प्रार्थना भवन का समय प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से शाम 7:00 तक होगा।