छत्तीसगढ़

CG – यातायात व्यवस्था के तहत सेवा केंद्रों के समीप रेडियम लगे ड्रमों का उपयोग कर करें बैरिकेटिंग – कलेक्टर हरिस एस

यातायात व्यवस्था के तहत सेवा केंद्रों के समीप रेडियम लगे ड्रमों का उपयोग कर करें बैरिकेटिंग – कलेक्टर हरिस एस

पदयात्री सेवा केन्द्रों की स्थापना के संबंध आवश्यक निर्देश

जगदलपुर। पूर्व वर्षों की तरह मां दंतेश्वरी के दर्शन हेतु पदयात्री की सुविधा के लिए कलेक्टर हरिस एस के द्वारा तैयारियों के लिए सामाजिक संगठन और व्यापारी संगठन से आवश्यक सहयोग के लिए चर्चा जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में बैठक आयोजित की गई।

कलेक्टर हरिस ने कहा कि इस क्षेत्र के लिए बस्तर दशहरा प्रमुख त्यौहार है। इस दौरान हजारों पदयात्री दंतेवाड़ा के लिए रवाना होते हैं। पद यात्रियों के लिए सेवा केन्द्र में प्रशासन के साथ सामाजिक-व्यापारिक संघों के समन्वय से यात्रियों को सुविधा दी जाती रही है। उन्होंने कहा कि सेवा केंद्रों में ग्लूकोज और आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता के साथ प्राथमिक उपचार की व्यवस्था, लाईट की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, आराम करने हेतु दरी की व्यवस्था,शौचालय की व्यवस्था करवाने कहा।

केंद्र के समीप स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने हेतु डस्टबिन की व्यवस्था और प्रतिदिन सफाई की व्यवस्था करने भी कहा। साथ ही केन्द्र के पास 50-50 मीटर की दूरी तक लाइट की व्यवस्था करवाने कहा। पुलिस और परिवहन विभाग को यातायात व्यवस्था के तहत सेवा केंद्रों के समीप रेडियम लगे ड्रमों का उपयोग कर बैरिकेटिंग करने के निर्देश दिए। रात के समय मुख्य मार्ग में पेट्रोलिंग पार्टी भी लगातार निगरानी रखें और नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में एम्बूलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। सभी कार्यों का संबंधित क्षेत्र के एसडीएम और जनपद के सीईओ को निरीक्षण के निर्देश दिए।

ज्ञात हो कि सामाजिक संगठन और व्यापारी संगठन द्वारा पदयात्री सुविधा केन्द्र का निर्माण कर पदयात्रियों को विशेष सुविधा प्रदान की जाती है। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 22 सितम्बर से 02अक्टूबर के मध्य बस्तर दशहरा – नवरात्र पर्व के अवसर पर इस वर्ष मॉ दंतेश्वरी के दर्शन हेतु दंतेवाड़ा जाने वाले पदयात्रियों की सुविधा के लिए जगदलपुर से दंतेवाड़ा के मध्य विभिन्न स्थानों पर पदयात्री सेवा केन्द्रों की स्थापना की जा रही है। इन केन्द्रों में पदयात्रियों के विश्राम, आवास, भोजन आदि की व्यवस्था की जाती है।

इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत के द्वारा वाॅलेंटियर्स की व्यवस्था करवाएं ताकि पद यात्रियों को मुख्य मार्ग पर नियंत्रित व्यवस्था बनाई जा सके। पुलिस विभाग द्वारा ओवर स्पीडिंग, नशा करके वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही करने की बात कही। पद यात्रियों को रात्रि में यात्रा करने की स्थिति में उनके बैगों में स्टीगर लगाने की बात कही इसमें सामाजिक और व्यापारी संगठन से सहयोग करने कहा गया। नवरात्रि के अवसर पर मुख्य मार्ग में पंडाल लगाकर यातायात बाधित करने पर नियमानुसार कार्यवाही करने की भी जानकारी दी। साथ ही ध्वनि प्रदूषण यंत्रों का उपयोग नहीं करने और गरबा आयोजन में रात्रि 10 बजे तक का समय का पालन करने की अपील की गई।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीपी बघेल, ऋषिकेश तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, योगेश देवांगन सहित अन्य अधिकारी और विभिन्न समाजों, व्यापारी संगठन, आयोजन समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button