छत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग : राजधानी में हुई समग्र शिक्षा की समीक्षा बैठक, इन निर्देशों को लागू करने आदेश जारी…..

रायपुर। रायपुर में समग्र शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में शिक्षा मंत्री के निर्देशों को लागू करने के लिए मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा के प्रबंध संचालक को भेजा गया है। बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई और इन्हें जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए कई अहम निर्देश दिए गए हैं।

ये है निर्देश –

स्कूलों का नियमित निरीक्षण- संकुल समन्वयकों से लेकर राज्य स्तर के अधिकारियों तक को स्कूलों का निरीक्षण करने को कहा गया है. संकुल समन्वयकों को हफ्ते में चार दिन अपने स्कूल में पढ़ाना और दो दिन संकुल के स्कूलों की एकेडमिक मॉनिटरिंग करनी होगी। निरीक्षण के दौरान शिक्षकों के साथ शालीन व्यवहार करने का निर्देश है।

खरीद में गुणवत्ता का ध्यान- किसी भी सामग्री की खरीद में गुणवत्ता और भंडारण नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।

जिला स्तर पर फाइल प्रस्तुति- समग्र शिक्षा की फाइलें डी.एम.सी. द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के जरिए प्रस्तुत की जाएंगी।

मॉडल स्कूलों का विकास- पी.एम.श्री, सेजेस, इग्नाइट और 72 मुख्यमंत्री डी.ए.व्ही. स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने और हर साल 1000-1500 स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने की विस्तृत कार्ययोजना एक महीने में शिक्षा मंत्री के सामने पेश करने का निर्देश है।

खर्च की योजना- समग्र शिक्षा के तहत मिलने वाली राशि के खर्च की कार्ययोजना 10 दिन में मंत्री के सामने प्रस्तुत करने को कहा गया है।

आवासीय स्कूलों में सुरक्षा- शिक्षा विभाग के तहत चलने वाले आवासीय स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने का निर्देश है।

कर्मचारियों का कार्य आवंटन- राज्य, जिला और विकासखंड स्तर के शिक्षा कार्यालयों में सालों से एक ही शाखा में काम कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों का कार्य नए सिरे से आवंटित करने का आदेश है।

मंत्रालय ने इन सभी बिंदुओं पर तय समयसीमा में कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है। इन निर्देशों को लागू करने से स्कूलों में शिक्षा और सुविधाओं का स्तर बेहतर होगा।

Related Articles

Back to top button