मुख्यमंत्री पोषण शक्ति योजना कार्यक्रम अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल सिंघोड़ा में नेवता भोज का आयोजन ये बड़े अधिकारी रहें उपस्थित पढ़े पूरी ख़बर
विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी एन दीवान एवं बीआरसीसी सतीश स्वरुप पटेल के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत बच्चों को स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन प्रदान करने के लिए नेवता भोज का आयोजन किया जा रहा है।जिसके अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल सिंघोड़ा में विज्ञान सहायक शीशुपाल बिशी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों को पूर्ण नेवता भोज में चावल,दाल, सब्जी,पूड़ी,मिक्चर,पापड़ पौष्टिक भोजन खिलाया गया। स्वादिष्ट भोजन ग्रहण कर बच्चे प्रसन्न हो गये। विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुजूर ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जन्मदिवस, शादी एवं शुभ अवसरों पर नेवता भोज देने का आग्रह किया। इस अवसर पर संकुल समन्वयक सच्चिदानंद भोई रत्तिलाल पटेल, कुन्ती चौहान, साकेत प्रधान, राम प्रसाद कलेत उपस्थित थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दुर्वादल दीप ने दी