छत्तीसगढ़

CG – सरायपाली में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत दिया जा रहा निःशुल्क प्रशिक्षण युवाओं को बनाया जा रहा आत्मनिर्भर पढ़े पूरी ख़बर

महासमुंद//मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत महासमुंद जिले के 18 से 45 वर्ष के, 8वीं एवं 10 वीं उत्तीर्ण युवाओं को, रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 03 से 04 माह के विभिन्न प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों का निःशुल्क आयोजन किया जा रहा है

कौशल विकास: गांवों के पुरुषों और महिलाओं को प्लंबिंग चिनाई और विद्युत कार्य जैसे कौशल सिखाए जाते हैं

योजना का रखरखाव: नल जल मित्र पाइप जलापूर्ति की छोटी-मोटी मरम्मत और रखरखाव करके ग्रामीण परिवारों तक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करते हैं.ग्राम जल एवं सीवरेज समितियों की सहायता: यह जल आपूर्ति प्रणालियों के कार्यान्वयन, संचालन और रखरखाव में ग्राम जल व सीवरेज समितियों की सहायता करते हैं.
प्रशिक्षण की प्रकृति:यह प्रशिक्षण जल जीवन मिशन के अंतर्गत दिया जाता है.प्रशिक्षण में व्यापक कौशल सेट प्रदान किए जाते हैं, जिसमें प्लंबिंग, चिनाई, और विद्युत कार्य शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button