छत्तीसगढ़

CG – नग्न अवस्था में मिली महिला की लाश, इलाके में फैली सनसनी, हत्या या फिर….. जांच में जुटी पुलिस…..

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा के सारागांव थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां कमरीद गांव की नहर में संदिग्ध हालत में नग्न अवस्था में एक महिला का शव मिला है। मृतका की पहचान अभी नहीं हो पाई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पंचनामा कर शव को नहर से बाहर निकाला गया। इसके बाद शव को बम्हनीडीह अस्पताल से जिला अस्पताल जांजगीर भेजा गया जहां डॉक्टरों की टीम पोस्टमॉर्टम करेगी।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से महिला की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। दरअसल कमरीद गांव की बड़ी नहर में मछली पकड़ रहे लोगों ने महिला का शव देखा जिसके बाद उन्होंने सारागांव पुलिस को सूचना दी। मामले में मर्ग कायम किया गया है।

महिला का शव जिस हालत में नग्न अवस्था में मिला है उससे मामला संदेहास्पद लग रहा है। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह हादसा था या किसी अपराध का नतीजा।

Related Articles

Back to top button