धमतरी

सेवा पखवाड़ा 2025: के तहत एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा मंडल कुकरेल के द्वारा दुगली में स्वच्छता अभियान चलाया गया…


नगरी…सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस की अवसर पर भाजपा मंडल कुकरेल के दुगली शक्ति केन्द्र में सभी बुथों की सहभागिता में दुगली की अंगारमोती प्रांगण में कार्यक्रम प्रभारी,कलावती मरकाम जी,वरिष्ट कार्यकर्ता राजाराम मंडावी जी,सुरेन्द्र राज ध्रुव जी,आशाराम ओटी जी के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान चलाया गया…इस दौरान आदिवासी आवासीय परिसर ,, आश्रम शाला के स्कूली बच्चों ने साफ सफाई में हाथ बंटाया।।
सेवा पखवाड़ा,, दौरान दुगली शक्ति केन्द्र के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता,,श्यामाचरण मंडावी,वरुण देव नेताम,भूषण मरकाम,प्रेमलाल मरकाम, भोजराज,प्रभुलाल सोरी,शंकरलाल नेताम,युवराज नेताम,तोरण निषाद,निखिल मरकाम,अगास कुमार सलाम,दुर्गेश सोरी,दुर्गेश कुमार नेताम,राजेश्वर नेताम, की सहभागिता रही।।

Related Articles

Back to top button