CG Rain Alert : छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट जारी, इन जिलों में होगी जोरदार बारिश, जाने मौसम अपडेट…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सितंबर के दूसरे पखवाड़े में भी मानसून का असर दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। दुर्ग में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि खड़गांव, चांदी, चित्रेड़ी और मिहनीडीह में सात सेंटीमीटर, जबकि पिथौरा और बलौद में 5 सेंटीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई है।
इन ज़िलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
इसके अलावा, बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव और गरियाबंद जिलों में मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
राजधानी रायपुर का मौसम
राजधानी रायपुर में बुधवार को आसमान सामान्यत: मेघाच्छन्न रहेगा। गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।