छत्तीसगढ़

CG – ब्यायाम शिक्षक आशीष मिश्रा की मेहनत लाई रंग टिकारी हाई स्कूल से इस खिलाड़ी का हुआ चयन प्रिंसिपल के साथ पूरी स्टॉफ नें दी बधाई पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//कहते हैँ किए गए परिश्रम का फल एक दिन जरूर मिलता हैँ और ज़ब मिलता हैँ सबको पता चलता हैँ और उसका स्वाद बड़ा ही मीठा होता हैँ खास कर खेल के क्षेत्र में युवा पूरी जी जान से मेहनत करते हैँ और उनके साथ उनका साथ उनके कोच भी बहुत मेहनत करते हैँ तब जा कर खिलाड़ियों का प्रतिभा सामने आती हैँ ऐसा ही एक शानदार ख़बर टिकारी हाई स्कूल से आई हैँ जहां 25वें राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में एथलेटिक्स के U-19 बालक वर्ग गोला फेंक विधा में मिनीमाता शा.उच्च.माध्यमिक विद्यालय टिकारी के छात्र कुनाल अंचल का चयन हुआ है,इस प्रतियोगिता में चयनित होने के लिये संस्था प्रमुख मंजू प्रभा मिंज एवं.संस्था के समस्त स्टाफ ने कुनाल को बधाई दी और आगे के प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दिया हैँ। व्यायाम शिक्षक आशीष कुमार मिश्रा के संस्था में आने के बाद से एक नई ऊर्जा बच्चों में देखी जा रही हैँ और बच्चे आगे भी बढ़ रहें हैँ बच्चों को लगातार ट्रेनिंग देकर विभिन्न खेलों एवं सेवा के लिये तैयार किया जा रहा है। बच्चों ने शालेय क्रीड़ा चयन प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही साथ इस विद्यालय के कई पूर्व छात्र सेना में शामिल होकर देश की सेवा भी कर रहे है और ना सिर्फ विद्यालय का नाम रौशन कर रहें हैँ बल्कि अपने ग्राम माता पिता,गुरुजनों का नाम को भी गौरन्वित किया हैँ चयनित कुनाल का अगला लक्ष्य जगदलपुर में होनें वाली एथलेटिक्स की प्रतियोगिता में अव्वल आने की होंगी।

Related Articles

Back to top button