उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड
Uttarakhand News: प्राथमिकता के आधार पर…शिक्षकों की समस्याओं को सुनकर मुख्यमंत्री धामी ने शिक्षक संघ को दिया आश्वासन, जानिए मांगों को लेकर क्या कहा?

देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर अपनी विभिन्न मांगों को उनके समक्ष रखा. मुख्यमंत्री ने शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और सकारात्मक रुख अपनाते हुए आश्वासन दिया कि उनकी मांगों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने सचिव कार्मिक की अध्यक्षता में सचिव शिक्षा, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा तथा राजकीय शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के साथ एक सप्ताह के अन्दर बैठक करने के निर्देश दिए. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि राजकीय शिक्षक संघ के मांग पत्र के नियमों के आलोक में अग्रेतर कार्यवाही की जाए.