CG – मस्तूरी कोनी में धूमधाम से मनाया गया भगवान विश्वकर्मा की जयंती आज होंगी विदाई पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी के ग्राम पंचायत कोनी में सरपंच पुत्र सूरज पोर्ते के नेतृत्व में भगवान विश्वकर्मा की स्थापना की गई हैँ यहाँ के अध्यक्ष शालिक कुमार केंवट बताते हैँ की यहाँ प्रत्तेक वर्ष सरपंच समिति और गाँव वालों के सहयोग से भगवान विश्वकर्मा की स्थापना की जाती हैँ जहां कई दिनों तक कीर्तन भजन और रामायण का आयोजन किया जाता हैँ समिति में परदेशी कुमार केंवट दुर्गेश केंवट दीपक केंवट संतोष केंवट दुखु केंवट राकेश केंवट राजकुमार केंवट मनोज कुमार केंवट रमेश केंवट कुमार केंवट रिखी राम केंवट तीज राम केंवट रवि केंवट दिवाकर केंवट नरोत्तम केंवट संतोष कुमार केंवट चिंत्ता राम केंवट कृष्णा केंवट पवन केंवट राजेश केंवट अनिल केंवट सूरज केंवट सुशील मानिकपुरी कौशल केंवट माधव केंवट आदि शामिल है। उन्हीने आगे बताया की भगवान विश्वकर्मा की आज शाम विधिविधान से पूजा आरती के बाद विशरजन कर दिया जाएगा।
17 से 21 सितंबर 2025 तक होने वाले इस उत्सव में भगवान विश्वकर्मा को श्रद्धांजलि दी जाती है जो दिव्य वास्तुकार,कुशल इंजीनियर और कारीगरों,शिल्पकारों,यांत्रिकी और वास्तुकारों के संरक्षक देवता हैं।