छत्तीसगढ़

नेशनल हाईवे 130 लहपटरा मे ट्रक की ठोकर से बाइक सवार पुलिस आरक्षक की हुई मौत जांच में जुटी पुलिस।



((नयाभारत सितेश सिरदार सरगुजा)):–
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित लहपटरा में ट्रक की ठोकर से बाइक सवार पुलिस आरक्षक की मौत हो गई है। वहीं पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच मे जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक
मसत्य राम पैकरा पिता वीर सिंह उम्र 42 वर्ष ग्राम सरमा थाना उदयपुर निवासी सूरजपुर जिले पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ था। 17 सितंबर दिन बुधवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे अपना मोटरसाइकिल होंडा शाइन क्रमांक सीजी 15 DZ 6378 में गृह ग्राम शरमा उदयपुर से ड्यूटी करने सूरजपुर जाने हेतु निकला था। नेशनल हाईवे 130 स्थित लहपटरा कमल फ्यूल के पास जैसे ही पहुंचा विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक क्रमांक UP 44 BT 0920 का चालक लापरवाहिक पूर्वक तेज गति से वाहन चलते हुए मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार दी। मोटरसाइकिल सवार पुलिस आरक्षक का हेलमेट निकल गया और सर में गंभीर चोटे आई नाक मुंह से खून निकलने लगा एंबुलेंस 108 के माध्यम से उपचार हेतु अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया ।वहीं लखनपुर पुलिस दुर्घटना कारीत ट्रक वाहन को जप्त कर लखनपुर थाने लाया गया है। वहीं आसाराम पिता मुन्ना राम 33 वर्ष ग्राम शरमा थाना उदयपुर निवासी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 106 (1) के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया है।

Related Articles

Back to top button