छत्तीसगढ़

CG – हरदाडीह में हिटलर साही पे उतारू उचित मूल्य दुकान संचालक राशन की वितरण पर भी गड़बड़ी हताश ग्रामीणो नें एसडीएम से की शिकायत पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//मस्तूरी क्षेत्र में उचित मूल्य दुकान की समस्या ख़त्म होनें का नाम ही नहीं लें रहा अब रलिया के बाद हरदाडीह में गड़बड़ी सामने आया हैँ जिसको लेकर सैकड़ो ग्रामीण बीते बुधवार को मस्तूरी एसडीएम कार्यालय लिखित शिकायत लेकर पहुंचे थे जिसमे उन्होंने बताया हैँ कि ग्राम पंचायत हरदाडीह उचित मूल्य की दुकान का संचालन सखी जय सुमिरन माँ महिला स्व सहायता समूह हरदाडीह के द्वारा किया जा रहा है जिसके सेल्समेन के द्वारा उचित मूल्य की दुकान को अपनी निजी मकान पर संचालित किया जा रहा है इस सम्बंध मे उक्त समिति व सेल्समेन को ग्राम पंचायत हरदाडीह द्वारा जुलाई 2025 में सुचना दिया गया था,कि राशन का वितरण शासन द्वारा निर्मिंत उचित मूल्य की दुकान पर करें परन्तु सेल्समेन द्वारा ग्राम पंचायत हरदाडीह की सूचना को नजरअंदाज करते हुए मनमानी के साथ राशन का वितरण अपने निजी मकान में करता है। माह अगस्त 2025 का शक्कर कई उपभोक्ताओं को वितरण नही किया है। तथा राशन वितरण के दौरान कई उपभोक्ताओ से दुव्यवहार तथा वाद विवाद करता है। सेल्समेन की इस प्रकार की कृत्यों से ग्राम पंचायत हरदाडीह के नागरिकगण परेशान है। निवेदन है,कि सखी जय सुमिरन मौँ महिला स्व.सहायता समूह हरदाडीह व सेल्समेन की कृत्यों से मुक्ति दिलाते हुए उचित मूल्य की दुकान हरदाडीह का प्रभार हरदाडीह के अन्य स्व.सहायता समूह को देने की बात कही गई हैँ. देखना होगा मस्तूरी एसडीएम प्रवेश पैकरा कब तक इन ग्रामीणों की समस्या दूर करते हैं।

Related Articles

Back to top button