छत्तीसगढ़

CG – 2 लाख 40 हजार रूपये कीमत के गांजा सहित 2 गिरफ्तार, थाना जयनगर पुलिस की कार्यवाही…

2 लाख 40 हजार रूपये कीमत के गांजा सहित 2 गिरफ्तार, थाना जयनगर पुलिस की कार्यवाही।

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने अवैध कार्यो सहित नशे के कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाते हुए सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 11.01.2024 को थाना जयनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि 2 व्यक्ति मोटर सायकल में गांजा लेकर गुमगरा से हर्राटिकरा होते हुए विश्रामपुर की ओर जाने वाले है।

सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ग्राम कोरया में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित हरिशंकर पाण्डेय पिता ब्रम्हदेव पाण्डेय उम्र 32 वर्ष व देवकुमार साहू पिता अमृत प्रसाद साहू उम्र 44 वर्ष दोनों निवासी ग्राम गुमगरा, थाना लखनपुर, जिला सरगुजा को पकड़ा गया जिनके कब्जे से 8 किलो 30 ग्राम गांजा जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 2 लाख 40 हजार रूपये है।

मामले में गांजा व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर धारा 20(बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर नरेन्द्र सिंह, एएसआई विशाल मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजेन्दर एक्का, आरक्षक विकास मिश्रा, सोनू सिंह, सैनिक दीपक मूर्ति व नोहर राजवाड़े सक्रिय रहे।

Related Articles

Back to top button