धमतरी
रक्तदान महादान : युवा प्रकोष्ठ ग्रामीण साहू समाज बेलरगांव के द्वारा 20 सितंबर को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन…
नगरी बेलरगांव…युवा प्रकोष्ठ ग्रामीण साहू समाज बेलरगांव के द्वारा 20 सितंबर को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन युवा प्रकोष्ट ग्रामीण साहू समाज बेलरगांव के तत्वाधान में तथा जिला चिकित्सालय धमतरी के मार्गदर्शन में आयोजन किया जा रहा है, जो रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सामुदायिक सेवा में योगदान देने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा… यह नेक प्रयास दूसरों के जीवन में सार्थक बदलाव ला सकता है…
टीप:- रक्त दानदाताओं को जिला चिकित्सालय के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जावेगा एवं जरूरत पड़ने पर दानदाता को 1 यूनिट रक्त मुफ्त में प्रदान किया जावेगा…
युवा प्रकोष्ट ग्रामीण साहू समाज बेलरगांव अपील करता है कि 20 सितंबर को विशाल रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर ले हिस्सा ।