छत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग : निःशुल्क गणवेश वितरण में अनियमितता पर हुई कार्रवाई,प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी निलंबित…

रायपुर, 19 सितम्बर 2025/ रामानुजगंज-बलरामपुर जिले में निःशुल्क गणवेश वितरण कार्य में गंभीर अनियमितता एवं लापरवाही के फलस्वरूप प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी. एन. मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में आज मंत्रालय महानदी भवन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।

जारी आदेश के अनुसार श्री डी. एन. मिश्रा के स्थान पर सूरजपुर जिले के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कुमार मिश्रा को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। निलंबन अवधि में श्री डी.एन. मिश्रा का मुख्यालय, कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग सरगुजा (अम्बिकापुर) नियत किया गया है। निलंबन काल में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

Related Articles

Back to top button