छत्तीसगढ़
CG – सरायपाली:शासकीय प्राथमिक शाला बोडे़सरा में पालकों के हाथों हाउस यूनिफॉर्म का कराया गया वितरण पढ़े पूरी ख़बर
महासमुंद//शासकीय प्राथमिक शाला बोडे़सरा में पालकों के हाथों हाउस यूनिफॉर्म वितरण का कार्यक्रम संपन्न कराया गया।
शासकीय प्राथमिक शाला बोडे़सरा में सामान्य बैठक पर पालकों के द्वारा हाउस यूनिफॉर्म दिया गया। सर्वप्रथम माता सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद स्कूल में बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर चर्चा किया गया। साथ ही मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर चर्चा किया गया। प्राथमिक स्कूल के (प्रधान पाठक) बनमोती चिन्तामणि भोई ने बच्चों के नियमित स्कूल आने पर विशेष चर्चा किया।
तत् पश्चात पालकों के द्वारा हाउस यूनिफॉर्म वितरण किया गया। हाउस यूनिफॉर्म पाकर बच्चे प्रसन्न हो गये। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रपाल भोई (सहायक शिक्षक )ने की ।