CG – ए ई प्रवीण कौशिक की सक्रियता से दूर हुई गोड़ाडीह में बिजली की समस्या ख़राब ट्रांसफार्मर नें बढ़ा दिया था ग्रामीणों की चिंता क्या बोले गाँव वाले जानें पढ़े पूरी ख़बर
पचपेड़ी//मस्तूरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गोडाडीह में बीते कई दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण गांव के कई मोहल्ले में लाइट नहीं होने के कारण ग्रामीणों को भारी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा था गांव के अधिकांश लोग उमस और मच्छर से बचने के लिए अपने परिवार के साथ दूसरे गांव चले गए थे ताकि बच्चों की सेहत पर किसी तरह का बुरा प्रभाव न पड़े इस समस्या को लेकर गांव के सरपंच पति बबलू घृतलहरे ने मस्तूरी पहुंचकर नव पदस्थ ए ई प्रवीण कौशिक से मुलाकात की और गांव की समस्या से उनको रूबरू कराया इसके बाद महज कुछ ही घंटे में उन्होंने यथाशीघ्र यहां 100 केव्ही का ट्रांसफार्मर भिजवाया और ग्रामीणों की समस्या को दूर किया गोड़ाडीह सरपंच पति बबलू घृतलहरें बताते हैं कि लाइट नहीं होने के कारण पंखा कूलर तो बहुत दूर की बात है मोबाइल भी चार्ज नहीं हो पा रहा था लोग आसपास के गांव में मोबाइल चार्जिंग के लिए जा रहे थे या गांव में किसी के घर अन्य मोहल्ले में जिनके घर लाइट था वहां यह चार्जिंग करने के लिए जाया करते थे जब इन्होंने अपनी सारी समस्याओं को ए ई प्रवीण कौशिक को बताया तब उन्होंने गांव वालों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आश्वासन दिया कि एक-दो दिन में आपके गांव में बिजली की समस्या दूर हो जाएगी और दूसरे दिन गांव में ट्रांसफार्मर लेकर बिजली विभाग की टीम पहुंच गई और यथा शीघ्र उसको लगाया गया और गांव में बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से शुरू हुआ इस पर सरपंच पति बबलू घृतलहरे और पूरे ग्रामीणों ने ए ई मस्तूरी को धन्यवाद ज्ञापित किया है उन्होंने कहा है कि मस्तूरी ए ई प्रवीण कौशिक को गांव वालों की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने हमारी समस्या को समझा और गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए हमारे गांव में बिजली की समस्या को दूर किया आपको बताते चले कि ए ई प्रवीण कौशिक अभी कुछ दिन पहले ही मस्तूरी का चार्ज लिए हैँ और चार्ज लेते ही उनके द्वारा क्षेत्र की बिजली समस्या को दूर करने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं जिसका परिणाम आपको भविष्य में भी दिखाई देगा।