छत्तीसगढ़

नगर पंचायत लखनपुर प्रधानमंत्री आवास योजना 1100 आवास पूर्ण करा नयी उपलब्धि हासिल की हैं।

Nagar Panchayat Lakhanpur has achieved a new achievement by completing 1100 houses under Pradhan Mantri Awas Yojana.

सरगुजा लखनपुर सितेश सिरदार:– नगर पंचायत कार्यालय परिसर म़े प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत् शासन के निर्देशानुसार रैपिड असेसमेंट सर्वेक्षण मांग सर्वेक्षण हेतू नगर पंचायत कार्यालय में शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के पहले चरण में.वंचित हितग्राहियों को.अब दुसरे चरण में मकान उपलब्ध कराने हेतु आवेदन सबंधी जानकारी दी गई है।इस योजना के तहत् इच्छुक हितग्राही केन्द्र सरकार के पोर्टल पर स्वंय भी आनलाईन आवेदन कर सकते ह़ै। इसके साथ.ही नगर पंचायत कार्यालय में आकर आवेदन जमा भी करा सकते हैं।
1100 प्रधानमंत्री आवास पूर्ण कराने पर नगर वासियों के द्वारा स्थानीय विधायक श्री राजेश अग्रवाल एवं अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री विधासागर चौधरी का आभार व्यक्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button