छत्तीसगढ़

CG – विधायक चातुरी नंद की पहल लाई रंग अब सिरबोड़ा–पलसापाली नाले पर उच्चस्तरीय पुलिया और सड़क निर्माण के लिए मिली 7.52 करोड़ रूपये से अधिक की स्वीकृति पढ़े पूरी खबर

सरायपाली विधानसभा क्षेत्र की विधायक चातुरी नंद के प्रयासों से आखिरकार लंबे अरसे बाद सिरबोड़ा–पलसापाली के मध्य (सुरंगी नाला) पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण के लिए 7.52 करोड़ रूपये से अधिक की स्वीकृति लोक निर्माण विभाग से मिली है।

सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिरबोड़ा से पलसापाली के मध्य स्थित पलसापाली नाला (सुरंगी नाला) पर उच्चस्तरीय पुल और मार्ग निर्माण की मांग ग्रामीण लंबे समय से कर रहे थे। बरसात के मौसम में यह नाला उफान पर आ जाने से आसपास के दर्जनों गांवों का बुरी तरह से प्रभावित होता था। स्कूली बच्चों, बीमार मरीजों, किसानों और आमजनों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता था। कई बार जान-माल की हानि की स्थिति भी बन जाती थी।

वर्षों पुरानी इस मांग को पूरा करने हेतु विधायक चातुरी नंद ने लगातार शासन और विभागीय स्तर पर अनुशंसा की। उनके अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप अब लोक निर्माण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 752.25 लाख रुपये (सात करोड़ बावन लाख रुपये मात्र) की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

इस पुल के बन जाने से न केवल ग्रामीणों की दैनिक आवाजाही सुगम होगी, बल्कि क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को भी नई गति मिलेगी। किसानों को अपनी उपज मंडी तक पहुँचाने में सहूलियत होगी, विद्यार्थियों का आवागमन सुरक्षित रहेगा और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

मीडिया को जानकारी देते हुए विधायक चातुरी नंद ने कहा कि “यह पुल क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग थी। बरसात के दिनों में ग्रामीणों को जिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, उन्हें मैंने स्वयं देखा और अनुभव किया है। इस कारण मैंने इसे अपनी प्राथमिकता में शामिल किया और निरंतर शासन-प्रशासन से इस दिशा में पहल की। मुझे खुशी है कि मेरे प्रयासों से अब इस पुल का निर्माण होने जा रहा है। यह कार्य हजारों ग्रामीणों के जीवन को सरल बनाएगा, बच्चों की पढ़ाई और किसानों की आजीविका को सुरक्षित करेगा। जनता की बुनियादी जरूरतों को पूरा करना ही मेरा सबसे बड़ा संकल्प है और इस दिशा में आगे भी कार्य करता रहूँगी।”

ग्रामीणों ने इस स्वीकृति को क्षेत्र की ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए विधायक चातुरी नंद के प्रति आभार व्यक्त किया है।

विदित हो कि सरायपाली विधायक चातुरी नंद जमीनी से जुड़ी नेत्री है और वे क्षेत्र में लगातार छोटी से लेकर बड़ी समस्याओं के निराकरण हेतु सदन से सड़क तक आवाज उठा रही है। उनके प्रयासों से पूर्व में भी कई सड़क और पुल पुलिया के निर्माण के लिए राज्य शासन की ओर से करोड़ों रुपयों की स्वीकृति प्राप्त हुई है।

Related Articles

Back to top button