छत्तीसगढ़

CG – “छत्तीसगढ़ की शान – पंक्ति बेदरकर ने जीता मिस टीन छत्तीसगढ़ 2025 का ताज, दिल्ली की रोशनी में बिखेरी बस्तर की चमक”…

“छत्तीसगढ़ की शान – पंक्ति बेदरकर ने जीता मिस टीन छत्तीसगढ़ 2025 का ताज, दिल्ली की रोशनी में बिखेरी बस्तर की चमक”

जगदलपुर। बस्तर की नन्हीं सितारा, मात्र 13 वर्ष की छात्रा पंक्ति बेदरकर ने कर दिखाया वह चमत्कार, जिसकी हर किसी को प्रतीक्षा थी। कक्षा 9 में पढ़ने वाली पंक्ति ने अपने साहस, संघर्ष और अटूट मेहनत से भारत का गौरव प्रतियोगिता में मिस टीन इंडिया 2025 में छत्तीसगढ़ का ताज अपने सिर पर सजाया।

17 सितम्बर, नई दिल्ली – राजधानी के भव्य मंच पर रोशनी, ग्लैमर और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच जब पंक्ति के सिर पर ताज रखा गया, तो पूरा सभागार गूंज उठा – “बस्तर की बेटी – छत्तीसगढ़ का गौरव!”

यह क्षण न केवल पंक्ति और उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गर्व और सम्मान की घड़ी बन गया।

अब पंक्ति बेदरकर राष्ट्रीय स्तर पर पूरे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगी। उनका सपना है कि मिस टीन इंडिया का राष्ट्रीय खिताब छत्तीसगढ़ की झोली में आए और बस्तर का नाम चमकते सितारों की तरह पूरे भारत में रोशन हो।

अपनी इस सफलता का श्रेय पंक्ति ने अपनी माँ तरूणा साबे को दिया। मंच पर भावुक होते हुए उन्होंने कहा – “मेरी माँ मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। हर परिस्थिति में उन्होंने मेरा मनोबल बढ़ाया। आज जो ताज मेरे सिर पर है, वह मेरी माँ और पूरे छत्तीसगढ़ की जीत है।”

पंक्ति ने आगे कहा – “अगर मैं राष्ट्रीय स्तर पर मिस टीन इंडिया का खिताब जीतकर लौटती हूँ, तो आने वाली पीढ़ियों और छत्तीसगढ़ के बच्चों की मदद के लिए कार्य करूंगी। मेरी जीत सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की होगी।”

आज बस्तर की यह बेटी सिर्फ एक नाम नहीं रही, बल्कि छत्तीसगढ़ की नई पहचान बन चुकी है। अब जरूरत है कि पूरा प्रदेश मिलकर पंक्ति को आशीर्वाद और समर्थन दे, ताकि राष्ट्रीय मंच पर गूंजे सिर्फ एक ही नाम – “पंक्ति बेदरकर – छत्तीसगढ़ की शान!”

Related Articles

Back to top button