छत्तीसगढ़

CG – 800 पुलिसकर्मियों की 142 टीमें, 381 जगहों पर दी दबिश, भारी मात्रा में गांजा, अवैध शराब और हथियार जब्त, 200 से अधिक आरोपी गिरफ्तार, मचा हड़कंप…..

रायपुर। नशे के अवैध कारोबार और असामाजिक गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए रायपुर रेंज पुलिस ने आईजी अमरेश मिश्रा के नेतृत्व में व्यापक स्तर पर ऑपरेशन “निश्चय” चलाया। इस दौरान रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार-भाटापारा, धमतरी और गरियाबंद जिलों में एक साथ दबिश दी गई। इस अभियान में कुल 381 स्थानों पर रेड की गई और भारी मात्रा में गांजा, अफीम, शराब और हथियार बरामद किए गए। अभियान में 142 पुलिस टीमों और 800 से अधिक जवानों ने हिस्सा लिया।

जिलावार कार्रवाई

रायपुर : 9 एनडीपीएस प्रकरण (24.070 किग्रा गांजा, 600 ग्राम अफीम), 22 आबकारी (929 लीटर शराब), 8 आर्म्स, 12 वारंट, 50 प्रतिबंधात्मक, 2 सट्टा मामले (₹1100 जब्ती)

महासमुंद : 11 एनडीपीएस (25.650 किग्रा गांजा, 24 कैप्सूल), 28 आबकारी (280 लीटर), 20 वारंट, 15 प्रतिबंधात्मक

बलौदाबाजार-भाटापारा : 4 एनडीपीएस (15.480 किग्रा गांजा, 26 कैप्सूल, 20 टैबलेट), 15 आबकारी (215 लीटर), 2 आर्म्स, 10 स्थायी वारंट, 21 प्रतिबंधात्मक

धमतरी : 4 एनडीपीएस (770 ग्राम गांजा), 3 आबकारी (17 लीटर), 2 आर्म्स, 2 गिरफ्तारी वारंट, 91 संदिग्धों की जांच

गरियाबंद : 5 एनडीपीएस (6.450 किग्रा गांजा), 30 आबकारी (283 लीटर), 1 स्थायी वारंट

वारंट तामिली और अन्य प्रकरण

ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 20 गिरफ्तारी वारंट और 25 स्थायी वारंट तामिल किए। साथ ही 82 प्रतिबंधात्मक प्रकरण, 4 सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन और पिलाने के मामले और 2 सट्टा प्रकरण दर्ज किए गए।

पुलिस का सख्त संदेश

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन “निश्चय” का उद्देश्य नशे और अपराध के कारोबार पर रोक लगाना है। रेंज के पांचों जिलों में लगातार दबिश की कार्रवाई से अपराधियों में खौफ़ और जनता में विश्वास का माहौल बना है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

Related Articles

Back to top button